मलेशिया पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पीएम महातिर मोहम्मद से की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिणपूर्व एशियाई के तीन देशों के दौरे के दूसरे चरण के तहत गुरुवार को इंडोनेशिया से मलेशिया पहुंच गए
कुआलालंपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिणपूर्व एशियाई के तीन देशों के दौरे के दूसरे चरण के तहत आज इंडोनेशिया से मलेशिया पहुंच गए। पीएम मोदी ने इस दौरान मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद से मुलाकात की ।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने मोदी के यहां पहुंचने के बाद ट्वीट कर कहा, "मलेशिया एक रणनीतिक साझेदार देश है और हमारी 'एक्ट ईस्ट पॉलिसी' में प्राथमिकता रखता है।"
PM @narendramodi met Malaysian PM Dr Mahathir Mohamad in Kuala Lumpur. The two leaders had a productive exchange of views on strengthening our strategic partnership. PM congratulated Dr. Mahathir on assuming the post of Prime Minister of Malaysia. @chedetofficial @hcikl pic.twitter.com/Y1YjZWSqDL
महातिर मलेशिया का दो दशकों से अधिक समय तक नेतृत्व कर चुके हैं। वह 92 वर्ष की आयु में देश के प्रधानमंत्री बनने वाले विश्व के सबसे वयोवृद्ध नेता हैं।
मोदी अपने दौरे के तीसरे और आखिरी चरण के तहत यहां से सिंगापुर के लिए रवाना होंगे।