प्रधानमंत्री मोदी आज गोवा में करेंगे भारत ऊर्जा सप्ताह का उद्घाटन

पीएम मोदी आज गोवा दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री एक सार्वजनिक कार्यक्रम में 1,330 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे

Update: 2024-02-06 09:34 GMT

नई दिल्ली। पीएम मोदी आज गोवा दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री एक सार्वजनिक कार्यक्रम में 1,330 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

इस प्रोग्राम का मकसद ऊर्जा आवश्यकताओं में आत्मनिर्भरता हासिल करने पर फोकस होगा। ये कार्यक्रम 9 फरवरी तक चलेगा। गोवा में मोदी विश्व की लीडिंग तेल और गैस कंपनियों के सीईओ के साथ-साथ विशेषज्ञों से भी चर्चा करेंगे।

दोपहर पौने तीन बजे पीएम विकसित भारत और विकसित गोवा 2047 कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां 1330 करोड़ रुपए से ज्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

इसके साथ ही रोजगार मेले में विभिन्न विभागों में 1930 नई सरकारी भर्तियों का अपॉइंटमेंट लेटर भी सौंपेंगे। प्रधानमंत्री यहां नेशनल एनआईटी गोवा के स्थायी परिसर का उद्घाटन भी करेंगे।

इंडिया एनर्जी वीक 2024 का उद्देश्य ऊर्जा आवश्यकताओं में आत्मनिर्भरता हासिल करना है। इस क्षेत्र में काम कर रहे स्टार्टअप को प्रोत्साहन देना और उन्हें एनर्जी वेल्यू चेन में लाना है।

6-9 फरवरी तक चलने वाले इस कार्यक्रम में 17 देशों के ऊर्जा मंत्री सहित ऊर्जा क्षेत्र से जुड़े 35 हजार से ज्यादा लोग हिस्सा लेंगे। 900 से ज्यादा लोग अपने सामान की प्रदर्शनी लगाएंगे। कनाडा, जर्मनी, नीदरलैंड, रूस, ब्रिटेन और अमेरिका के पवेलियन बनाए गए हैं।

देश के माइक्रो, स्मॉल और मीडियम इंटरप्राइजेज ऊर्जा क्षेत्र में किए गए इनोवेशन का प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम में Make in India पवेलियन का भी आयोजन किया जा रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News