प्रधानमंत्री मोदी आज तेलंगाना के जगित्याल में जनसभा को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 18 मार्च को तेलंगाना के जगित्याल में एक जनसभा को संबोधित करेंगे;
By : एजेंसी
Update: 2024-03-18 06:15 GMT
हैदराबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 18 मार्च को तेलंगाना के जगित्याल में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी के सुत्रों ने दी।
सुबह 11:15 बजे शुरू होने वाली इस सार्वजनिक बैठक का उद्देश्य निज़ामाबाद, करीमनगर और पेद्दापल्ली के संसदीय क्षेत्रों को शामिल करना है।
पार्टी सूत्रों ने कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री भाजपा के उम्मीदवारों बंदी संजय (करीमनगर), धर्मपुरी अरविंद (निजामाबाद) और गोमासे श्रीनिवास (पेद्दापल्ली) को अपना आशीर्वाद देंगे।