आईटीबीपी के स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) को उसके स्थापना दिवस पर बधाई दी;
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) को उसके स्थापना दिवस पर बधाई दी। मोदी ने साथ ही कहा कि आईटीबीपी का हिमालय के साथ विशेष संबंध है।
मोदी ने एक ट्वीट में कहा, "आईटीबीपी परिवार को उसके स्थापना दिवस पर बधाई। इस बल ने अपने साहस और मानवीय मूल्यों के जरिए अपनी खास पहचान बनाई है।"
Greetings to ITBP family on their Raising Day. The Force has distinguished itself through its bravery & humanitarian ethos. @ITBP_official pic.twitter.com/pQKpzkEV5p
मोदी ने कहा, "हिमालय के साथ विशेष संबंध और ऊंचाई वाले अभियानों में अपनी दिलेरी के लिए आईटीबीपी का विशेष स्थान है।"
The ITBP stands out for its special affinity with the Himalayas & prowess at high altitude operations. @ITBP_official
आईटीबीपी का गठन 24 अक्टूबर, 1962 को हुआ था और वर्तमान में यह बल लद्दाख के कराकोरम र्दे से लेकर अरुणाचल प्रदेश के जाचेप ला तक 3,488 किलोमीटर लंबी भारतीय सीमा की रक्षा के लिए तैनात है।