प्रधानमंत्री मोदी ने अंडर-17 विश्व कप टीमों को शुभकामनाएं दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को फीफा अंडर-17 विश्व कप में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों को शुभकामनाएं दी;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-06 16:56 GMT
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को फीफा अंडर-17 विश्व कप में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों को शुभकामनाएं दी हैं। विश्व कप की शुरुआत शुक्रवार से हो रही है। भारत विश्व कप का अपना पहला मैच जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में अमेरिका के खिलाफ रात आठ बजे खेलेगा।
भारत पहली बार किसी फीफा विश्व कप में हिस्सा ले रहा है, साथ ही पहली बार विश्व कप की मेजबानी भी कर रहा है।
मोदी ने एक बयान में कहा, "फीफा अंडर-17 विश्व कप में हिस्सा लेने पहुंची सभी टीमों का स्वागत और उन्हें शुभकामनाएं। मैं आश्वस्त हूं कि फीफा अंडर-17 विश्व कप सभी फुटबाल प्रेमियों के लिए एक उत्सव है।" भारत की अंडर-17 टीम ने पहली बार फीफा विश्व कप में हिस्सा लेकर इतिहास रचा है।