प्रधानमंत्री ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर जनता को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर देश की जनता को बधाई और उनके स्वस्थ जीवन की कामना की।;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-07 13:24 GMT
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर देश की जनता को बधाई और उनके स्वस्थ जीवन की कामना की।
मोदी ने अपने संदेश में कहा, “ अच्छा स्वास्थ्य मानव की प्रगति की नींव है। आज विश्व स्वास्थ्य दिवस है। आपका स्वास्थ्य बेहतर रहे और लगातार विकास की नयी ऊंचाईयों पर पहुंचे , यही मेरी कामना है। ”
उन्होंने कहा, “ मैं विश्व स्वास्थ्य संगठन अौर अन्य की ओर से चयनित थीम ‘यूनिवर्स हेल्थ कवरेज: एवरीवन, एवरीव्हेयर ’ की सराहना करता हूं।
यह स्वास्थ्य के लिए अनुसंधान है जिसने सभी को विश्व के सबसे बड़े स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम आयुष्मान भारत बनाने के लिए प्रेरित किया।”