सर्फाबाद में शुरू हुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

शनिवार को सर्फाबाद में नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ किया गया......;

Update: 2017-06-11 16:32 GMT

नोएडा। शनिवार को सर्फाबाद में नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ किया गया। क्षेत्रीय विधायक पंकज सिंह ने फीता काटकर स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ किया गया। 

केंद्र स्वास्थ्य विभग की राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत संचालित किया जा रहा है । इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनुराग भार्गव अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नेपाल सिंह, स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी गण व स्वास्थ्य केंद्र का स्टाफ मौजूद रहा।

क्षेत्रीय विधायक पंकज सिंह ने ग्रामीण जनता का आवाहन करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से आरंभ किए गए इस केंद्र का उन्हें भरपूर लाभ प्राप्त होगा।  इस कार्य के लिए विधायक ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की सराहना की और यह भी कहा कि संचालित स्वास्थ्य केंद्र पर सभी डॉक्टर एवं स्टाफ समय पर उपस्थित होकर स्थानीय जनता को सरकार की मंशा के अनुसार स्वास्थ्य योजनाओं का भरपूर लाभ प्रदान करें । 
 

बेहलोलपुर में किया जनसंपर्क
बेहलोलपुर गांव में शनिवार को क्षेत्रीय विधायक पंकज सिंह ने जनसंपर्क अभियान चलाया। इस मौके पर ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया गया। पंकज सिंह ने ग्रामीणों की समस्या सुनी व जल्द से जल्द निस्तारण करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने आश्वस्त किया कि सभी तरह की समस्याओं को लेकर प्राधिकरण से बातचीत की जाएगी। इस मौके पर पंकज सिंह व अन्य कार्याकर्ताओं ने मिलकर पौधरोपण का कार्य भी किया। 

Tags:    

Similar News