नर्स के भरोसे चल रहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

 स्वास्थ्य विभाग और जिला अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ी डॉक्टर विहीन है;

Update: 2017-12-12 13:47 GMT

रतनपुर।  स्वास्थ्य विभाग और जिला अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ी डॉक्टर विहीन है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ी में पदस्थ डॉक्टरों को रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अटैच कर दिया गया है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को अब नर्स औऱ वार्ड बॉय ही चला रहे हैं वह भी किसी की निगरानी में नहीं होने के कारण मर्जी से आते हैं और चले जाते हैं जिससे ग्रामीण अंचल के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

 जिला मुख्यालय से महज 35 किलोमीटर दूर ग्रामीण अंचल में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ी है इस स्वास्थ्य केंद्र पर आसपास के दर्जनों गांव आश्रित है। इस स्वास्थ्य केंद्र पर दो डॉक्टर अविनाश सिंह व शिल्पा मिश्रा पदस्थ हैं लेकिन इस केंद्र में डॉक्टरों की सेवा नहीं मिल पा रही है। इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ी में पदस्थ डॉक्टर अविनाश सिंह को रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अटैच कर दिया गया है । वहीं शिल्पा मिश्रा की ड्यूटी आए दिन अनयंत्र लगाई जाती है जिससे पोड़ी स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर  विहीन हो जाता है।

यहां की इस स्वास्थ्य केंद्र पर दर्जनों गांव के लोग आश्रित होने की वजह से रोजाना सैकड़ों मरीज अपना इलाज करवाने आते हैं, लेकिन डॉक्टर नहीं होने से आने वाले मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन इन सब से ब्लॉक और जिला स्तर के अधिकारियों को कोई लेना देना नहीं है चाहे कोई जिए या मरे ।

अब यहां की नर्सें मरीजों को डॉक्टर जैसी सुविधाएं तो दे रही है हालांकि नर्सों का कहना है वह सामान्य बीमारियों की स्थिति में ही दवाई देती है गंभीर बीमारियों को जिला अस्पताल रिफर कर दिया जाता है ।

नहीं हैं डाक्टर

ग्राम पंचायत मोहदा नवा गांव निवासी जान भाई का कहना है कि मैं अपने 3 माह के बच्चे को लेकर अस्पताल आई हूं। मेरे बच्चे को सर्दी खांसी और बुखार है यहां लेकिन डॉक्टर के नहीं रहने से नर्स से ही इलाज करा कर वापस जा रही हूं ।

नर्स से कराई इलाज

ग्राम पंचायत पोड़ी  निवासी शाम बाई का कहना है कि वह अपने दोनों बच्चे को लेकर अस्पताल आई हूं लेकिन यहां डॉक्टर नहीं है इस वजह से क्या करूं अब मैं अपने बच्चों को नर्स से ही इलाज करा कर वापस जा रही हूं ।

ड्यूटी लगाई गई थी

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ी  में डॉक्टर शिल्पा मिश्रा की ड्यूटी है कुछ आवश्यक ड्यूटी आ जाती है जिससे उन्हें जाना पड़ जाता है। इस वजह से वहां खाली हो जाती है लेकिन फिर भी उन्हें अब निर्देश दिया गया है कि स्थाई रूप से वही ड्यूटी करें । 
 

Full View

Tags:    

Similar News