झांसी मंडल में भूख से मृत्यु पर रोक
उत्तर प्रदेश के झांसी मंडल में भूख से होने वाली मौतों पर रोक लगाने के लिए ग्राम प्रधानों को प्रभावित व्यक्ति की मदद के लिये एक हजार रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराने के आदेश दिये गये हैं;
झांसी ।उत्तर प्रदेश के झांसी मंडल में भूख से होने वाली मौतों पर रोक लगाने के लिए ग्राम प्रधानों को प्रभावित व्यक्ति की मदद के लिये एक हजार रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराने के आदेश दिये गये हैं।किसानों के बीमे को लेकर भी प्रशासन पूरी तरह से सजग नजर आ रहा है।
इसी क्रम में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिन किसानों ने केसीसी कर्ज नहीं लिया है उनका शिविर लगाकर बीमा कराने साथ ही मंडल में कम बुवाई वाले गांवों में प्राथमिकता के आधार पर शिविर आयोजित कर बीमा कराने के आदेश जारी किये गये हैं।
मंडलायुक्त अमित गुप्ता ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से झांसी, जालौन और ललितपुर के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी सहित, जल संस्थान, जन निगम, पंचायत राज और आपूर्ति विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए यह आदेश दिये।
उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सभी जिले अपने यहां प्रधानों को जागरूक कर दें कि यदि गांव में कोई असहाय है तो उसे तत्काल 1000 रूपये की सहायता राशि उपलब्ध कराये ताकि वह अपना भरण पोषण कर सके।
भूख से किसी भी व्यक्ति की मौत होने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ दिलाने के लिए शिविर लगाकर बीमा कराये जाने के आदेश दिये।