श्रीलंका में 16 नवंबर को होंगे राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव

श्रीलंका में 16 नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव कराए जाएंगे। श्रीलंका चुनाव आयोग ने  देर रात इसकी घोषणा की। मौजूदा राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना का कार्यकाल लगभग दो महीने का बचा है।;

Update: 2019-09-19 10:41 GMT

कोलंबो । श्रीलंका में 16 नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव कराए जाएंगे। श्रीलंका चुनाव आयोग ने  देर रात इसकी घोषणा की।

मौजूदा राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना का कार्यकाल लगभग दो महीने का बचा है। चुनाव आयोग ने कहा कि सभी उम्मीदवारों को सात अक्टूबर तक अपना नामांकन पत्र जमा कराना होगा।

श्रीलंका के मुख्य विपक्षी पार्टी ने राष्ट्रपति पद के लिए पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के छोटे भाई और पूर्व रक्षा सचिव गोटाबाया राजपक्षे को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

प्रधानमंत्री रानिल वक्रिमसिंधे की पार्टी यूनाइटेड नेशनल पार्टी (यूएनपी) ने बयान जारी कर कहा कि उनकी पार्टी अपने उम्मीदवार की घोषणा अगले सप्ताह करेगी जबकि जनथा विमुक्थी पेरामुना (जेवीपी) ने अनुरा कुमारा दिसानायके को अपना उम्मीदवार बनाया है।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबित चुनाव आयोग का कहना है कि इस वर्ष राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिकॉर्ड 18 उम्मीदवार उतर सकते हैं।

Full View

Tags:    

Similar News