राष्ट्रपति कोविंद ने दी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रक्षाबंधन पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रेम, स्नेह और परस्पर विश्वास का प्रतीक रक्षाबंधन देश के सभी लोगों के लिए सुख और समृद्धि लाए;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-06 20:33 GMT
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रक्षाबंधन पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रेम, स्नेह और परस्पर विश्वास का प्रतीक रक्षाबंधन देश के सभी लोगों के लिए सुख और समृद्धि लाए।
राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, "रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर मैं समस्त देशवासियों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देता हूं।"
उन्होंने कहा, "यह विशेष पर्व भाई-बहन के बीच वचनबद्धता के एक पवित्र संबंध के रूप में मनाया जाता है। प्रेम, स्नेह और परस्पर विश्वास का प्रतीक रक्षाबंधन हमारे देश के सभी लोगों के लिए सुख और समृद्धि लाए। यह दिन भारतवासियों में भाईचारे की भावना को और सशक्त करने का अवसर बने, ऐसी मेरी मंगलकामना है।"