राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने 2017 ब्रिक्स खेलों के शुभारंभ पर बधाई दी

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने 2017 ब्रिक्स खेलों के शुभारंभ पर बधाई संदेश भेजा है.......;

Update: 2017-06-18 11:35 GMT

बीजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने 2017 ब्रिक्स खेलों के शुभारंभ पर बधाई संदेश भेजा है। इन खेलों का शुभारंभ शनिवार को गुआंग्झू में हो गया।

गोवा में 2016 में हुए ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान पहले ब्रिक्स खेलों पर सहमति बनी थी। 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शी के हवाले से बताया कि ब्रिक्स के प्रत्येक देश की खेलों के संदर्भ में अपनी अद्भुत खूबी है। 

शी ने कहा कि उन्हें लगता है कि ब्रिक्स खेलों से पारंपरिक खेलों को लोकप्रिय बनाने, बढ़ावा देने और सदस्य देशों के बीच मित्रता बढ़ाने का बेहतरीन अवसर है।

ब्रिक्स में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका है। ब्रिक्स खेलों के तहत तीन खेलों पुरूषों के बास्केटबॉल, महिलाओं के वॉलीबॉल और वुशू में 10 प्रतिस्पर्धाएं होंगी।

Tags:    

Similar News