केरल पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज सुबह केरल पहुंंच गये जहां वह कोल्लम के अमृतपुरी में माता अमृतानन्दमयी मठ की ओर से आयोजित कल्याणकारी कार्यक्रमों का उद्घाटन करें;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-08 12:38 GMT
तिरूवनंतपुरम। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज सुबह केरल पहुंंच गये जहां वह कोल्लम के अमृतपुरी में माता अमृतानन्दमयी मठ की ओर से आयोजित कल्याणकारी कार्यक्रमों का उद्घाटन करेंगे।
राज्यपाल पी सदाशिवम, मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों ने कोविंद की यहां हवाई अड्डे पर अगवानी की। राष्ट्रपति इसके बाद हेलीकॉप्टर से कोल्लम के अमृतपुरी के लिए रवाना हो गये। वह आज दोपहर दिल्ली लौट आयेंगे। कोविंद के साथ पत्नी सविता कोविंद भी हैं।
इन कार्यक्रमों के तहत ग्रामीण भारत के लिए अमृता स्वच्छ जल अभियान की शुरुआत और माता अमृतानन्दमयी मठ द्वारा गोद लिये गये 10 गांवों को खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) गांव का प्रमाणपत्र दिया जाना है।