विरार अस्पताल आग हादसे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जताया दुख
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मुंबई के विरार में कोविड अस्पताल में आग लगने की घटना पर गहरा दुख जताया है
नयी दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मुंबई के विरार में कोविड अस्पताल में आग लगने की घटना पर गहरा दुख जताया है।
राष्ट्रपति कोविंद ने शुक्रवार को ट्वीट करके कहा, “विरार, मुंबई के कोविड अस्पताल में आग लगने से मरीज़ों के हताहत होने की खबर से बहुत दुःख हुआ है।”
विरार, मुंबई के कोविड अस्पताल में आग लगने से मरीज़ों के हताहत होने के समाचार से बहुत दुःख हुआ है। इस हृदय विदारक हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। मैं सभी अन्य मरीज़ों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।
उन्होंने कहा, “इस हृदय विदारक हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। मैं सभी अन्य मरीज़ों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।”