राहुल गांधी से मिले दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने आज यहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह से मुलाकात की;
By : एजेंसी
Update: 2019-01-26 15:16 GMT
नयी दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने आज यहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह से मुलाकात की।
रामफोसा ने गर्मजोशी से गांधी और डॉ सिंह से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच विभिन्न मुद्दों के साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्थिति पर भी बातचीत की। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा भी मौजूद थे।
इससे पहले रामफोसा ने गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया और राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य नेताओं के साथ राजपथ पर परेड का आनंद लिया।
महान गांधीवादी नेता नेल्सन मंडेला के इस समारोह में शामिल होने वाले वह दक्षिण अफ्रीका के दूसरे राष्ट्रपति हैं।