अगले वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे ब्राजील के राष्ट्रपति
ब्राजील के राष्ट्रपति जैर बोलसोनारो अगले वर्ष 26 जनवरी को नयी दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे;
By : एजेंसी
Update: 2019-11-15 00:45 GMT
ब्रासीलिया। ब्राजील के राष्ट्रपति जैर बोलसोनारो अगले वर्ष 26 जनवरी को नयी दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ब्राजील के राष्ट्रपति से मुलाकात की और उन्हें गणतंत्र दिवस समारोह में आने का न्यौता दिया जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। श्री मोदी ने ब्रासीलिया में हो रहे 11वें ब्रिक्स सम्मेलन से इतर श्री बोलसोनारो से मुलाकात की।
आधिकारिक बयान जारी कर कहा गया, “दोनों नेता इस बात पर सहमत थे कि दोनों देशों के बीच आपसी साझेदारी को और बढ़ाया जाएगा।” श्री मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति की ओर से भारतीय नागरिकों को मुफ्त वीजा देने के फैसले का किए गए एलान का भी स्वागत किया।