राष्ट्रपति कोविंद इथियोपिया पहुंचे
भारतीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बुधवार को जिबूती से इथियोपिया पहुंच गए। दो अफ्रीकी देशों की उनकी यात्रा का यह दूसरा और अंतिम पड़ाव है;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-04 22:20 GMT
अदीस अबाबा। भारतीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बुधवार को जिबूती से इथियोपिया पहुंच गए। दो अफ्रीकी देशों की उनकी यात्रा का यह दूसरा और अंतिम पड़ाव है।
राष्ट्रपति भवन की ओर से किए गए ट्वीट के अनुसार, इथियोपिया के राष्ट्रपति मुलातू तेशोम ने कोविंद की अगवानी की।
विदेश मंत्रालय के अनुसार, कोविंद तेशोम के साथ बैठक करेंगे और समग्र द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करेंगे।
वह यहां भारतीय समुदाय के साथ मुलाकात करेंगे, एक कारोबारी आयोजन को संबोधित करेंगे और युनिवर्सिटी ऑफ अदीस अबाबा में व्याख्यान देंगे।