शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन को दी श्रद्धांजलि

 राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की

Update: 2018-09-05 11:01 GMT

नई दिल्ली।  राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके जन्मदिवस को देशभर में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। 

कोविंद ने ट्वीट कर कहा,"शिक्षक दिवस पर मैं डॉ. एस. राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और हमारे देश के सभी शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। हमारे महान गुरु हमें एक राष्ट्र और ज्ञान, शांति और स्दभाव से भरे दुनिया के निर्माण में सहायता और मार्गदर्शन कर करते रहें।"

On Teachers’ Day, I pay homage to Dr S. Radhakrishnan and extend heartiest greetings to all teachers of our nation. May our great gurus continue to help and guide us in building a nation and world full of wisdom, peace and harmony #PresidentKovind

— President of India (@rashtrapatibhvn) September 5, 2018


 

शिक्षक दिवस पर मैं डॉ. एस. राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और देश के सभी शिक्षकों को हार्दिक बधाई देता हूं। राष्ट्र-निर्माण में और ज्ञान, शान्ति एवं सौहार्द से पूर्ण दुनिया के निर्माण में हमारे महान गुरु हमारी सहायता और मार्गदर्शन करें — राष्ट्रपति कोविन्द

— President of India (@rashtrapatibhvn) September 5, 2018


 

राधाकृष्णन एक अनुकरणीय शिक्षक, दार्शनिक, विद्वान और राजनेता थे। 

इस अवसर पर शिक्षण समुदाय को शुभकामनाएं देते हुए मोदी ने कहा, "शिक्षक युवा दिमाग को आकार देने और हमारे देश के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का काम करते हैं।"

Greetings to the teaching community on the special occasion of #TeachersDay. Teachers play a vital role in the shaping of young minds and building our nation.

We bow to our former President and a distinguished teacher himself, Dr. Sarvepalli Radhakrishnan on his Jayanti. pic.twitter.com/npYEzhAYyw

— Narendra Modi (@narendramodi) September 5, 2018


 

उन्होंने कहा, "हम हमारे पूर्व राष्ट्रपति और अपने आप में एक प्रतिष्ठित शिक्षक डॉ. राधाकृष्णन को उनकी जयंती पर नमन करते हैं।"

Full View

Tags:    

Similar News