राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने इंदिरा गांधी की जन्म शताब्दी पर श्रद्धांजलि अर्पित की
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जन्म शताब्दी पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।;
नई दिल्ली। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जन्म शताब्दी पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कोविंद ने ट्वीट किया, "राष्ट्र पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी जन्म शताब्दी पर याद कर रहा है।"
उनकी जन्मशती पर देश पूर्व प्रधान मंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी को याद करता है –राष्ट्रपति कोविन्द
मोदी ने ट्वीट किया, "पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि।" कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इंदिरा को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा, "दादी मैं आपको बेहद प्यार और खुशी के साथ याद कर रहा हूं। आप मेरी गुरु और मार्गदर्शक हैं। आप मुझे शक्ति देती हैं..इंदिरा 100।"
Tributes to former PM Mrs. Indira Gandhi on her birth anniversary.
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राहुल गांधी ने शक्ति स्थल जाकर इंदिरा को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुखर्जी ने ट्वीट किया, "इंदिरा गांधी को उनकी जन्म शताब्दी पर याद कर रहा हूं। उनके दृढ़ संकल्प, विचारों की स्पष्टता और निर्णायक कार्यो ने उन्हें एक महान व्यक्तित्व बनाया। नि:संदेह और सही मायने में भारत की लौह महिला।"
Remembering Smt. #IndiraGandhi on her Birth Centenary. Her steely determination, clarity of thought & decisive actions made her a towering personality. Undoubtedly and rightfully India's #IronLady. pic.twitter.com/oY5TLVz5tW
— Pranab Mukherjee (@CitiznMukherjee) November 19, 2017
भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की बेटी इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर 1917 को हुआ था।वह भारत की पहली और अब तक की एकमात्र महिला प्रधानमंत्री हैं।
वह जनवरी 1966 से मार्च 1977 तक प्रधानमंत्री रहीं। उसके बाद दोबारा वह 14 जनवरी 1980 से लेकर अपनी हत्या के दिन 31 अक्टूबर 1984 तक प्रधानमंत्री रहीं।