राष्ट्रपति का अभिभाषण उत्साहवर्द्धक नहीं: कांग्रेस
कांग्रेस ने कहा है कि राष्ट्रपति का अभिभाषण उत्साहवर्द्धक नहीं है और इसमें सरकार की तरफ से जो भी आश्वासन दिये गये
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि राष्ट्रपति का अभिभाषण उत्साहवर्द्धक नहीं है और इसमें सरकार की तरफ से जो भी आश्वासन दिये गये हैं, पिछले पांच सालों के अनुभव को देखते हुए देश उनसे आश्वस्त नहीं हो सकता है।
राज्यसभा में कांग्रेस के उप नेता आनंद शर्मा, लोकसभा में नेता अधीर रंजन चौधरी तथा मुख्य सचेतक के सुरेश ने गुरुवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के संसद के दोनों सदनों के संबोधन के बाद संसद भवन परिसर में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अभिभाषण में प्रधानमंत्री के शब्द दोहराये जाते हैं। अभिभाषण में आश्वासन तो बहुत दिये गये हैं लेकिन पिछले पांच साल का अनुभव बहुत अच्छा नहीं रहा है इसलिए नयी सरकार के गठन के बाद संसद के पहले सत्र के आरंभ में दिए गए राष्ट्रपति के अभिभाषण से कोई आश्वस्त नहीं हो सकता है।
उन्होंने कहा कि हर नागरिक चाहता है कि सरकार देश की जनता से जो भी वादे करे, उसे पूरा करे लेकिन मोदी सरकार के पिछले कार्यकाल के दौरान किसी भी वादे को पूरा नहीं किया गया है इसलिए इस सरकार के किसी आश्वासन पर भरोसा नहीं किया जा सकता है।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सरकार 2022 तक किसानों को आय दोगुना करने का आश्वासन दे रही है लेकिन विकास की जो रफ्तार है उसके हिसाब से 2045 तक भी किसानों की आय दोगुना नहीं की जा सकती है। अभिभाषण में बेरोजगारी को लेकर कुछ नहीं कहा गया है और आर्थिक मंदी का कोई जिक्र नहीं है।
‘एक देश एक चुनाव’ के मुद्दे पर सरकार की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि इस बिंदु को अभिभाषण में नहीं रखा जाना चाहिए था। इसको लेकर देश में कोई चर्चा नहीं है और देश के बड़े राजनीतिक दलों की तरफ से इस पर अभी ध्यान नहीं दिया गया है। कहीं यह मुद्दा ही नहीं है इसलिए इस मुद्दे को अनावश्यक रूप से अभिभाषण में शामिल किया गया है।