बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या कम होते ही पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू

बिहार में कोरोना की गति कम होने के साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य में पंचायत चुनाव कराने की तैयारी प्रारंभ कर दी है;

Update: 2021-06-29 23:17 GMT

पटना। बिहार में कोरोना की गति कम होने के साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य में पंचायत चुनाव कराने की तैयारी प्रारंभ कर दी है। हालांकि बाढ संभावित क्षेत्रों में बारिष के मौसम में चुनाव कराना आयोग के लिए एक चुनौती मानी जा रही है। राज्य निर्वाचन आयोग एक अधिकारी की मानें तो राज्य में दस चरणों में पंचायत चुनाव कराने की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है।

सूत्रों का दावा है कि इस पंचायत चुनाव में ईवीएम के साथ ही बैलेट पेपर का भी इस्तेमाल किया जाएगा। आयोग का मानना है कि इवीएम की उपलब्धता की कमी के कारण अधिकांश पदों के चुनाव के लिए इवीएम, जबकि कुछ पदों के चुनाव के लिए बैलेट पेपर का इस्तेमाल किया जाएगा।

सूत्रों का कहना है कि जिला परिषद, मुखिया, वार्ड सदस्य और पंचायत समिति के लिए इवीएम से मतदान कराया जाएगा, जबकि पंच और सरपंच का मतदान बैलेट पेपर से होगा।

राज्य निर्वाचन आयोग के सूत्रों का कहना है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्थित पंचायतों में अंतिम के चरणों में चुनाव कराए जाने की संभावना है। आयोग का मानना है कि बाढ प्रभावित इलाकों में अगर चुनाव कराए जाएंगें तो मतदान प्रतिशत कम होगा।

सूत्रों का कहना है कि सितंबर, अक्टूबर के महीने में अधिकांश बाढ़ प्रभावित इलाकों से पानी निकल जाता है और लोग राहत शिविरों से अपने घरों की लौटने लगते हैं। सूत्रों का कहना है कि अगस्त महीने के अंत से शुरू होकर सितंबर-अक्टूबर में ये चुनाव करवाए जा सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि साल 2016 में गठित त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाएं और ग्राम कचहरी 15 जून के बाद भंग हो गई। कोरोना की दूसरी लहर के कारण चुनाव समय पर नहीं करवाए जा सके। ऐसे में सरकार ने चुनाव नहीं करवाए जाने तक परामर्शी समिति का गठन किया है।

Full View

Tags:    

Similar News