शहर में छठ पूजा को लेकर तैयारियां जोर-शोर से शुरू
दीपावली के बाद अब छठ पूजा को लेकर शहर में जगह-जगह पर तैयारियां जोरशोर से शुरू हो गई। घाट की साफ -सफाई की जा रही है;
ग्रेटर नोएडा। दीपावली के बाद अब छठ पूजा को लेकर शहर में जगह-जगह पर तैयारियां जोरशोर से शुरू हो गई। घाट की साफ -सफाई की जा रही है। सेक्टरों के साथ शहर व आसपास गांवों में भी छठ पूजा के लिए घाट की तैयारियां की जा रही है। नॉलेज पार्क-एक स्थित आईईसी कॉलेज के पास भी हर साल छठ पूजा का आयोजन किया जा रहा है।
जहां पर शनिवार को जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने छठ पूजा के मद्देनजर आईईसी कॉलेज के निकट स्थित छठ पूजा पार्क में आयोजन समिति के सदस्यों के साथ तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने वहां स्थित तालाब में साफ पानी व आसपास साफ-सफाई के लिए प्राधिकरण के अधिकारियों से बात की। छठ पूजा सेवा समिति के अध्यक्ष अमरनाथ पांडेय ने कहा की पूर्वांचल बिहार के लोग इस त्यौहार को बहुत ही श्रद्धा से मनाते है और इसकी बड़ी मान्यता है।
स्थानीय लोगों के साथ साथ उत्तराखंड, राजस्थान, महाराष्ट्र आदि संगठन के लोग भी इस पूजा में शामिल होते है और अपना भरपूर सहयोग हर प्रकार से देते है जिससे भक्ति के साथ साथ राष्ट्रीय एकता का परिचय भी दिखता है। आयोजन समिति के सदस्यों में अमरनाथ पांडेय, परशुराम यादव, रामजी पांडेय, आलोक सिंह, आरके शाही, मनोज पांडेय, संतोष सिंह, डीएस यादव, महेंद्र कुमार, दिनेश चंद्र शुक्ला, पीयूष कुमार, विजय शुक्ल, एल बी यादव आदि उपस्थित रहे।
आईईसी कॉलेज के अलावा नवादा, डेल्टा-एक पाम पार्क, कुलेसरा आदि जगहों पर छठ पूजा का आयोजन किया जाता है। जहां पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्घालु इकटठा होते हैं। इस पर 26 अक्टूबर को डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा जबकि 27 अक्टूबर को उगते सूर्य को अर्ध्य दिया जाएगा। इससे पहले छठ पूजा का कार्यक्रम तीन दिन पहले से शुरू हो जाता है। बाजारों में भी अब छठ पूजा के सामग्री मिलने लगे हैं।