प्रीमियर लीग : सिटी ने संडरलैंड को 2-0 से दी मात

 इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 27वें दौर में हुए मैच में मैनचेस्टर सिटी क्लब ने संडरलैंड को 2-0 से मात दी।;

Update: 2017-03-06 17:53 GMT

संडरलैंड। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 27वें दौर में हुए मैच में मैनचेस्टर सिटी क्लब ने संडरलैंड को 2-0 से मात दी। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार देर रात हुए इस मैच में जीत हासिल करने के साथ ही सिटी क्लब ने लीग सूची में एक बार फिर तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। 

मुकाबले के पहले हाफ की समाप्ति के लिए बचे तीन मिनट में सर्गियो अगुएरो (42वें मिनट) ने गोल दागकर सिटी क्लब का खाता खोला। क्लब के लिए खेले गए अपने पिछले तीन मुकाबलों में सर्गियो का यह पांचवां गोल है। 

इसके बाद दूसरे हाफ में भी संडरलैंड को बिना कोई अवसर देते हुए सिटी ने दूसरा गोल दागा और जीत हासिल की। क्लब के लिए यह गोल 59वें मिनट में लेरॉय साने ने किया। इस जीत पर खुशी जताते हुए सिटी क्लब के कोच पेप गार्डियोला ने कहा, "हम बहुत खुश हैं। हमने अच्छा खेला। पहले हाफ में बढ़त बनाना जरूरी था, जो हमने किया। साने हर दिन बेहतर खिलाड़ी बनते जा रहे हैं।"

Tags:    

Similar News