प्रतापगढ़ पुलिस ने किए दो लुटेरे गिरफ्तार,नकदी एवं मोबाइल बरामद
उत्तर प्रदेश की प्रतापगढ़ जिला पुलिस ने गुरुवार को नवाब गंज क्षेत्र में स्थित दुकान से मोबाइल और नकदी लूटकर भाग रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-24 18:34 GMT
प्रतापगढ़ । उत्तर प्रदेश की प्रतापगढ़ जिला पुलिस ने गुरुवार को नवाब गंज क्षेत्र में स्थित दुकान से मोबाइल और नकदी लूटकर भाग रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आलापुर तिराहे पर स्थित फूल चन्द्र की दुकान से लुेटेरे मोबाइल फोन और नकदी छीनकर भाग गये। इस बीच पुलिस ने दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश फतेहपुर जिले के हथगांव इलाके रामपुर मुआरी निवासी एकलाख और शहजाद हैं । उनके कब्जे से लूट का 15 हजार रुपया एक मोबाइल फोन के अलावा तमंचा और कुछ कारतूस बरामद किये है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों को जेल भेज दिया गया है।