प्रणब मुखर्जी महाराष्ट्र और कर्नाटक के 2 दिवसीय दौरे पर जाएंगे
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी शनिवार को महाराष्ट्र और कर्नाटक के दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-16 17:10 GMT
नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी शनिवार को महाराष्ट्र और कर्नाटक के दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे। राष्ट्रपति भवन के मुताबिक, कर्नाटक जाने से पहले राष्ट्रपति शनिवार को पुणे के मिलिट्री इंजीनियरिंग कॉलेज में एक समारोह को संबोधित करेंगे।
कर्नाटक में वह बेंगलुरू मेट्रो के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। रविवार को राष्ट्रपति उडुपी में बीआरएस के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल हेल्थ एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट की आधारशिला रखेंगे।