प्रणव मुखर्जी का निधन एक युग का अंत : लल्लू
पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुये उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि श्री मुखर्जी को जाना एक युग का अंत है;
लखनऊ। पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुये उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि श्री मुखर्जी को जाना एक युग का अंत है।
उन्होने कहा कि श्री मुखर्जी राज्यसभा से शुरू किए गए अपने राजनैतिक जीवन मे पार्टी और सरकार में एक कुशल मंत्री के रूप में, लोकसभा में नेता सदन के रूप में, योजना आयोग के उपाध्यक्ष के रूप में, देश के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति के रूप में तथा पार्टी में राष्ट्रीय महामंत्री से लेकर कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य के रूप में अपनी श्रेष्ठतम सेवाएं देश और पार्टी और सरकार को दी है। उनका चरित्र बहुत विशाल और उच्च नैतिक आदर्शों से परिपूर्ण था । ऐसे महामानव का हमारे बीच से जाना भारतीय समाज, राजनीति और देश मे एक शून्य पैदा करेगा जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नही है ।
श्री लल्लू ने कहा कि उनका जाना हर कांग्रेसी के लिए अपूरणीय क्षति है । हम सब लोग उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते है और उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते है ।