प्रणब मुखर्जी चम्पारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह में भाग लेने पटना पहुंचे
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी चम्पारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह में हिस्सा लेने के लिए एक दिवसीय दौरे पर आज राजधानी पटना पहुंचे;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-04-17 12:26 GMT
पटना। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी चम्पारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह में हिस्सा लेने के लिए एक दिवसीय दौरे पर आज राजधानी पटना पहुंचे। मुखर्जी के यहां जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचने पर बिहार के राज्यपाल राम नाथ कोविंद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वागत किया ।
इसके बाद मुखर्जी श्रीकृष्ण स्मारक भवन के लिए प्रस्थान कर गये जहां वह चम्पारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के मौके पर आयोजित समारोह में देश भर से आये स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करेंगे । इस समारोह के बाद मुखर्जी लगभग दो बजे दिल्ली लौट जायेंगे ।