प्रज्ञान की छात्रा ने सीबीएसई की राष्ट्रीय डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता में जीता रजत पदक

प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर की छात्रा सुप्रिया अत्री ने सीबीएसई की राष्ट्रीय बालिका क्लस्टर चैंपियनशिप में डिस्कस थ्रो में स्वर्ण रजत पदक जीतकर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है;

Update: 2023-02-08 04:28 GMT

जेवर। प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर की छात्रा सुप्रिया अत्री ने सीबीएसई की राष्ट्रीय बालिका क्लस्टर चैंपियनशिप में डिस्कस थ्रो में स्वर्ण रजत पदक जीतकर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर की प्रधानाचार्या दीप्ति शर्मा ने बताया कि विद्यालय की कक्षा-12 की छात्रा सुप्रिया अत्री ने 2 फरवरी 2023 को सन्त अतुलानन्द कान्वेंट स्कूल वाराणसी में आयोजित सीबीएसई की राष्ट्रीय डिस्कस थ्रो अंडर -17 वर्ग की प्रतियोगिता में भाग लिया था। जिसमें उन्होंने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता। मंगलवार को विद्यालय में छात्रा का स्वागत किया गया तथा विद्यालय के प्रबन्धक हरीश कुमार शर्मा शुभकामनाए दी तथा भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया।

Full View

Tags:    

Similar News