प्रज्ञान की छात्रा सीबीएसई की राष्ट्रीय डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता के लिये चयनित
कस्बा स्थित प्रज्ञान पब्लिक स्कूल की छात्रा का सीबीएसई की राष्ट्रीय डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता में चयन होने पर विधालय में खुशी का माहौल है;
जेवर। कस्बा स्थित प्रज्ञान पब्लिक स्कूल की छात्रा का सीबीएसई की राष्ट्रीय डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता में चयन होने पर विधालय में खुशी का माहौल है। छात्रा ने सीबीएसई की बालिका क्लस्टर प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर यह उपलब्धि हासिल की है।
प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर की प्रधानाचार्या दीप्ति शर्मा ने बताया कि 30दिसम्बर को गाजियाबाद के सलवान पब्लिक स्कूल में सीबीएसई की बालिका क्लस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
जिसमें विधालय की कक्षा 12वी की छात्रा सुप्रिया अत्री ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्षन के दम पर 33.58मीटर डिस्कस थ्रो कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उपलब्धि के आधार पर उसका सीबीएसई की राष्ट्ीय की प्रतियोगिता के लिये चयन हुआ है।
शनिवार को विद्यालय पहुंचने पर छात्रा का भव्य स्वागत किया गया। विद्यालय के प्रबंधक हरीश शर्मा छात्रा की उपलब्धि पर बधाई दी तथा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में जीत के लिये शुभकामनाऐं दी।