पीएम मोदी से मिले प्रभु, रेल हादसे की नैतिक जिम्मेदारी ली
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बुधवार को कहा कि वह रेल दुर्घटनाओं की 'पूरी नैतिक जिम्मेदारी' लेते हैं;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-23 15:37 GMT
नई दिल्ली। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बुधवार को कहा कि वह रेल दुर्घटनाओं की 'पूरी नैतिक जिम्मेदारी' लेते हैं। प्रभु ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उनसे कहा कि वह दुर्घटनाओं की 'पूरी नैतिक जिम्मेदारी' लेते हैं।
I met the Hon'ble Prime Minister @narendramodi taking full moral responsibility. Hon’ble PM has asked me to wait. (5/5)
प्रभु के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने उनसे 'इंतजार' करने को कहा है। उन्होंने लिखा, "मैं दुर्भाग्यपूर्ण हादसों से गहरे सदमे में हूं, जिनमें कई यात्रियों की जान गई और लोग जख्मी हुए हैं।"