पटना में पावरग्रिड के बिजली मिस्त्री की गोली मारकर हत्या
बिहार में पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र में अपराधियों ने बुधवार को पावरग्रिड के बिजली मिस्त्री की गोली मारकर हत्या कर दी।;
By : एजेंसी
Update: 2020-07-08 12:04 GMT
बाढ़। बिहार में पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र में अपराधियों ने बुधवार को पावरग्रिड के बिजली मिस्त्री की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि अगुवानपुर गांव निवासी पावरग्रिड में कार्यरत बिजली मिस्त्री पंकज कुमार (25) दूध लेकर घर लौट रहा था तभी गुलाबबाग मुहल्ला स्थित बाजार समिति के गेट पर मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।
सूत्रों ने बताया कि हत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिये बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।