अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स में ‘इडा’ के कारण बिजली आपूर्ति बाधित
अमेरिका में लुइसियाना राज्य के न्यू ऑरलियन्स शहर में तूफान ‘इडा’ के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है;
By : एजेंसी
Update: 2021-08-30 10:01 GMT
वाशिंगटन। अमेरिका में लुइसियाना राज्य के न्यू ऑरलियन्स शहर में तूफान ‘इडा’ के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है।
न्यू ऑरलियन्स शहर के आपातकालीन अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।अधिकारियों ने बताया कि शहर में अब बिजली की आपूर्ति केवल जनरेटर के माध्यम से ही हो पा रही है।
गौरतलब है कि अमेरिका में तूफान ‘इडा’ रविवार तड़के श्रेणी चार के प्रचंड तूफान में बदल गया है, जिससे लुइसियाना के तटीय क्षेत्र में भारी तबाही की आशंका जताई गई है।