विद्युत वितरण केन्द्र सारागांव से आए दिन बिजली बंद
विद्युत वितरण केन्द्र सारागॉव से आये दिन बिजली बंद किया जा रहा;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-03-09 16:53 GMT
खरोरा। विद्युत वितरण केन्द्र सारागॉव से आये दिन बिजली बंद किया जा रहा है । ग्राम बंगोली ,कुर्रा सहित दर्जनों ग्रामों मे कोई भी समय बिजली बंद किया जा रहा है ।
बिजली की सबसे ज्यादा जरुरत पढ़ने वाले बच्चों को हो रही है कारण यह कि कक्षा--10 वीं व 12 वीं की परीक्षा प्रारंभ हो गई है ,तथा बच्चे अपने भविष्य को संवारने हेतु परीक्षा की तैयारी मे जी-जान से जुटे है और इधर बिजली विभाग अपने विद्युत उपकरण की मरम्मत करने मे लगे है ,तथा बिजली बंद करने की सूचना ग्राम पंचायतों मे देना चाहिए।