बिजली निगम का चोरों के खिलाफ अभियान जारी
बिजली निगम का जिले में बिजली चोरों के खिलाफ छापामारी अभियान लगातार जारी है। इस अभियान के तहत छायंसा सब डिवीजन की टीम ने दो दिनों में 20 से ज्यादा बिजली चोरी के केस बनाए है।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-02-23 18:42 GMT
फरीदाबाद। बिजली निगम का जिले में बिजली चोरों के खिलाफ छापामारी अभियान लगातार जारी है। इस अभियान के तहत छायंसा सब डिवीजन की टीम ने दो दिनों में 20 से ज्यादा बिजली चोरी के केस बनाए है। इनमें 15 मामले केवल नरहावली गांव के है। सभी उपभोक्ता डायरेक्ट कुंडी डाल कर बिजली चोरी करते पकड़े गए है।
विभाग ने इनके खिलाफ मामला बना करीब ढाई लाख रुपये का जुर्माना ठोंका है। दरअसल बिजली निगम ग्रामीण क्षेत्रों में लाइन लॉस को कम कर 24 घंटे बिजली सप्लाई देने की दिशा में तेजी से कार्य कर रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली चोरी पर लगाम लगाने के लिए ग्रामीणों से मदद मांगी जा रही है। सरपंच से बिजली चोरी जागरुकता करने के लिए कहा जा रहा है।