यूपीआईडी कैंपस में वर्ड कैंसर दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित
डॉ. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के घटक संस्थान, उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट आफ डिजाइन, नोएडा में ष्वर्ड कैंसर डेष् के अवसर पर डॉ. शशि गुप्ता के नेतृत्व में कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
ग्रेटर नोएडा। डॉ. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के घटक संस्थान, उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट आफ डिजाइन, नोएडा में ष्वर्ड कैंसर डेष् के अवसर पर डॉ. शशि गुप्ता के नेतृत्व में कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
उक्त जागरूकता कार्यक्रम में एनआईईटी ग्रेटर नोएडा के डीन ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेसंश, प्रो. सी.एस. यादव तथा चीफ प्रोक्टर प्रो. राकेश कुमार सिंह बतौर अतिथि तथा संस्थान के निदेशक प्रो. प्रवीन पचैरी उपस्थित रहे।
संस्थान के निदेशक ने कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक रहने एवं इससे बचाव तथा प्रथम स्टेज पर रोग का पता चलने पर रोगी को डॉक्टर की सलाह से उपचार के लिए सुझाव दिया।
प्रो. सी.एस. यादव ने छात्रों को कैंसर मुक्त समाज की स्थापना के लिए लिए प्रेरित करते हुए धूम्रपान एवं फास्ट फूड से दूरी बनाने की सलाह दी। प्रो. राकेश सिंह ने छात्रों को खान-पान और व्यवहार को संतुलित रखने तथा जीवन में नियमित व्यायाम की आवश्यकता पर बल दिया।