देवरिया में सीएए के समर्थन में लिखे पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री को भेजे गये
उत्तर प्रदेश के देवरिया में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा नागरिकता संशोधन कानून(सीएए) के समर्थन में लिखवाये गये पोस्टकार्डों को कार्यकर्ताओं ने सोमवार पोस्ट आफिस से प्रधानमंत्री को भेजा।;
देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा नागरिकता संशोधन कानून(सीएए) के समर्थन में लिखवाये गये पोस्टकार्डों को कार्यकर्ताओं ने सोमवार पोस्ट आफिस से प्रधानमंत्री को भेजा।
इस अवसर पर कार्यकर्त्ताओं को सम्बोधित करते हुये प्रदेश के पूर्व पार्टी अध्यक्ष और देवरिया के सांसद रमापतिराम त्रिपाठी ने कहा कि सीएए का विरोध देश विरोधी मानसिकता के लोग कर रहे हैं। जिन लोगों को ये लग रहा है कि उनके वोट बैंक की राजनीति अब समाप्त होने वाली है,वैसे ही लोग सीएए पर देश को गुमराह कर अराजकता की स्थिति पैदा करना चाहते है।
उन्होंने कहा कि यह कानून नागरिकता देने के लिये बना है। किसी का भी नागरिकता छिनने के लिये नहीं है।
कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कहा कि सीएए पर विरोधी दलों द्वारा लोगों को गुमराह करने का काम किया जा रहा है। सीएए से देश कमजोर नहीं बल्कि और मजबूत होगा। कानून पर देश को गुमराह कर जो वातावरण बनाया गया वह निंदनीय है।
देवरिया लोकसभा के तीन विधानसभा क्षेत्र देवरिया सदर,रामपुर कारखाना और पथरदेवा से 16763 पोस्टकार्ड समर्थन में लिखवाये गये थे। जो आज प्रधानमंत्री को भेज दिया गया। जल्द ही सलेमपुर और बांसगांव लोकसभा क्षेत्र के पोस्टकार्ड भी भेज दिये जायेंगे।