सूर्यग्रहण मेले में देश-विदेश से 15 लाख लोगों के कुरूक्षेत्र आने की सम्भावना

 हरियाणा सरकार द्वारा सूर्य ग्रहण के अवसर पर 25 दिसम्बर को कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर पर आयोजित किये जाने वाले मेले में देश-विदेश से लगभग 15 लाख श्रद्धालुओं के आने की सम्भावना है;

Update: 2019-12-16 17:21 GMT

चंडीगढ़।  हरियाणा सरकार द्वारा सूर्य ग्रहण के अवसर पर 25 दिसम्बर को कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर पर आयोजित किये जाने वाले मेले में देश-विदेश से लगभग 15 लाख श्रद्धालुओं के आने की सम्भावना है तथा इस सम्बंध में सरकार उनकी सुविधा के लिए व्यापक इंत़ज़ाम किये हैं।

राज्य की मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने सूर्य ग्रहण मेले को लेकर इंतज़ामों की समीक्षा हेतु आज यहां आयोजित एक समीक्षा बैठक में कहा कि उस दिन विशेष बसें भी चलाई जाएंगी ताकि श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र तक पहुंचने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले के सफलतापूर्ण आयोजन के लिए जिला प्रशासन, कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड और पर्यटन विभाग आपसी सामंजस्य से कार्य करें। साथ ही मेले में जन सम्बोधन प्रणाली को और अधिक मजबूत करने के लिए एंड्रायड ऐप भी बनाई जाये ताकि हर व्यक्ति इस ऐप के माध्यम से आसानी से मेले से संबंधित सूचनाओं की जानकारी हासिल सके।

उन्होंने मेला के दौरान चिकित्सा सुविधा स्थापित करने, एम्बुलेंस, स्ट्रैचर्स और समुचित संख्या में डॉक्टरों की व्यवस्था करने, अग्निशमन गाड़ियों, ब्रहम्सरोवर पर नावों, गोताखोरों एवं तैराकों की व्यवस्था करने, कानून व्यवस्था, श्रद्धालुओं के ठहरने, भंडारा, पेयजल, शौचालय, पार्किंग, बिजली, संचार और सफाई आदि की व्यवस्थाएं करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में वीटा और हैफेड के बूथ भी लगाए जाएं जिससे एक ओर हरियाणा के उत्पादों का प्रचार-प्रसार होगा वहीं दूसरी तरफ श्रद्धालुओं को भी उनकी जरूरत की वस्तुएं मिल सकेंगी।

बैठक में यह जानकारी दी गई कि मेला क्षेत्र को 20 सेक्टरों में विभाजित किया गया है जिसकी सुरक्षा के लिए लगभग पांच हजार पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा मेला ग्राउंड में पुलिस नियंत्रण कक्ष, हैल्प डेस्क और स्वागत केंद्र भी स्थापित किये जाएंगे। मे क्षेत्र की सुरक्षा के लिए ड्रोन की सहायता से वीडियोग्राफी भी की जाएगी। इसके अलावा आपातकालीन स्थिति के लिए मेला क्षेत्र से मुख्य सड़क एक समर्पित रूट भी बनाया जा रहा है जिसके माध्यम से एंबुलेंस, अग्निशमन वाहन और पुलिस वाहनों की आवाजाही आसानी से हो सकेगी। मेला में आने वाले श्रद्धालुओं का सामूहिक बीमा किया जाएगा। इसके अलावा वाहनों की पार्किंग के लिए 22 पार्किंग स्थल चिहिन्त किये गये हैं।

बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, पर्यटन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजय वर्धन, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेंद्र सिंह, बिजली विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टी. सी. गुप्ता, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टी. वी. एस. एन. प्रसाद, करनाल के मंडलायुक्त विनीत गर्ग, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
 

Full View

Tags:    

Similar News