पुर्तगाल ने नेशन्स लीग में इटली को 1-0 से दी मात

आंद्रे सिल्वा की ओर से किए गए गोल के दम पर पुर्तगाल ने नेशन्स लीग में खेले गए मैच में इटली को 1-0 से मात;

Update: 2018-09-11 14:07 GMT

लिस्बन।  आंद्रे सिल्वा की ओर से किए गए गोल के दम पर पुर्तगाल ने नेशन्स लीग में खेले गए मैच में इटली को 1-0 से मात दी। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, सिल्वा अगस्त में ऋण करार पर सेविला क्लब में शामिल हुए थे। 

पहले हाफ के गोलरहित रहने के बाद दूसरे हाफ की शुरुआत के तीसरे ही मिनट में सिल्वा (48वें मिनट) ने ब्रूमा की ओर से मिले पास को गोल में तब्दील किया। 

इस गोल से मिली बढ़त को अंत कर बरकरार रखते हुए पुर्तगाल ने इस मैच में इटली को 1-0 से मात दी। 

Tags:    

Similar News