पॉप सिंगर चेस्टर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या 

अमेरिका के प्रसिद्व पॉप सिंगर चेस्टर बेनिंगटन ने आज तड़के लांस एंजिल्स स्थित अपने निजी आवास में फंदे के लटक कर आत्महत्या कर ली;

Update: 2017-07-21 11:40 GMT

वाशिंगटन। अमेरिका के प्रसिद्व पॉप सिंगर चेस्टर बेनिंगटन ने आज तड़के लांस एंजिल्स स्थित अपने निजी आवास में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली।  वह 41 वर्ष के थे। लांस एंजिल्स के काउंटी कॉर्नर ने चेस्टर की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि चेस्टर ने आत्महत्या कर ली है।

वह दो बार जर्मन पुरस्कार जीत चुके हैं। चेस्टर एक प्रसिद्व पॉप बैंड लिंकन पार्क के मुखिया भी है, जिनका बैंड इस समय नई संगीत एल्बम, 'वन मोर लाईट ' की प्रमोशन हेतू वल्र्ड टूर पर है। चेस्टर के इस तरह खुदकुशी करने के साथ उसके प्रशसकों में भारी दुख पाया जा रहा है। 
 

Tags:    

Similar News