हरियाणा: पूजा को केमिस्ट्री में ऑल इंडिया में 20वां रैंक हासिल

पूजा ने ऑल इंडिया में नेट केमिस्ट्री में 20वां स्थान प्राप्त करके गांव के साथ-साथ क्षेत्र का नाम रोशन किया है;

Update: 2018-12-02 17:30 GMT

जींद। हरियाणा में जींद के खेड़ी मंसानिया गांव की पूजा ने नेट केमिस्ट्री की परीक्षा में ऑल इंडिया में 20वां रैंक प्राप्त किया। 
टॉप 20 में जगह मिलने पर पूजा परिवार में खुशी का माहौल है।

पूजा के पिता वीरेंद्र श्योकंद ने आज बताया कि शिक्षा के मामले में क्षेत्र को पिछड़ा माना जाता था लेकिन अब यहां के युवाओं का शिक्षा को लेकर रूझान बढ़ रहा है।

पूजा ने बताया कि 12वीं नॉन मेडिकल में 93 प्रतिशत, बीएससी में 75 प्रतिशत, एमएससी पंजाब यूनिवर्सिटी से 70 प्रतिशत अंकों से पास की। क्षेत्र में नेट परीक्षा में टॉप स्थान पर रही। परिवार के प्रोत्साहन से ये संभव हो पाया।

शिक्षा को लेकर परिवार के सदस्यों को पूरा सहयोग मिला। इस सहयोग से आज ऑल इंडिया में 20वां, क्षेत्र में पहला स्थान नेट केमिस्ट्री में रहा।

Full View

Tags:    

Similar News