प्रदूषण का कसता शिकंजा, दिल्ली-एनसीआर में सभी स्कूल-कॉलेज बंद करने का आदेश
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की स्थिति विकराल बनी हुई है;
By : एजेंसी
Update: 2021-11-18 03:57 GMT
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की स्थिति विकराल बनी हुई है। दिल्ली के बाद अब उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने प्रदूषण के चलेत दिल्ली से सटे गौतम बुद्ध नगर और जिलों में 21 नवंबर तक स्कूल-कॉलेज बंद करने के आदेश को वापस ले लिया है।
बोर्ड ने देर रात इसकी जानकारी दी है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर और शामली जिलों में भी स्कूल बंद के आदेश को वापस ले लिया है।
वहीं, नोएडा में सरकारी और निजी ऑफिस में 50 फीसदी स्टाफ को बुलाये जाने की बात की है। बोर्ड ने कहा कि, नोएडा में निर्माण कार्यों पर अगले आदेश तक रोक जारी रहेगी।