युवा कांग्रेस ने पंजाब, जम्मू-कश्मीर के बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजी राहत सामग्री
युवा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भानु चिब ने बाढ़ से जूझ रहे पंजाब और जम्मू-कश्मीर के पीडि़तों के लिए शनिवार को यहां से आवश्यक राहत सामग्री की पहली खेप रवाना की;
उदय भानु चिब ने पंजाब और जम्मू-कश्मीर के पीडि़तों के लिए राहत सामग्री की पहली खेप रवाना की
नई दिल्ली। युवा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भानु चिब ने बाढ़ से जूझ रहे पंजाब और जम्मू-कश्मीर के पीडि़तों के लिए शनिवार को यहां से आवश्यक राहत सामग्री की पहली खेप रवाना की।
युवा कांग्रेस के प्रवक्ता वरुण पांडे के अनुसार आपदा पीड़ितों की मदद के लिए संगठन ने जो राहत सामग्री भेजी है उसमें दो ट्रकों में आलू, प्याज, चीनी, तेल, मसाले, पानी की बोतलें, दवाईयां आदि दैनिक ज़रूरत की राहत सामग्री शामिल है। संगठन ने बाढ प्रभावितों के लिए यह खेप यहां स्थित अपने मुख्यालय से भेजी है।
इस मौके पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और पंजाब के बाढ़ प्रभावितों के लिए अपने नेता राहुल गांधी से प्रेरणा लेते हुए उनके संगठन ने यह सामग्री भेजी है। उनका कहना था कि मुसीबत की घड़ी में इंसानियत ही सबसे बड़ी ताक़त है इसलिए उन्होंने ज़रूरतमंदों तक राशन, भोजन, दवाइयाँ और पीने का पानी पहुँचाने का प्रयास किया है।
उन्होंने इस सहयोग को करुणा और जिम्मेदारी का संदेश बताया और कहा कि कांग्रेस का हर सिपाही आपदा के समय जनता के साथ खड़ा है। उनका कहना था कि कांग्रेस का युवा संगठन लगातार सभी प्रभावित राज्यों में राहत पहुँचा रहा है और आने वाले दिनों में यह प्रयास और भी राज्यों तक शुरु किया जाएगा।
चिब ने कहा कि भाजपा के नेता और केंद्र सरकार इस संकट के समय भी राजनीति कर रहे है और लोगों को मदद पहुंचाने की बजाय खुद का प्रचार प्रसार करने में लगे हुए है। उन्होंने केंद्र सरकार ने जल्द से जल्द जरूरी कदम उठाते हुए बाढ़ग्रस्त इलाकों में राहत सामग्री पहुंचाने की अपील की है।