राहुल के मुद्दे बहुत गंभीर, इन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने राहुल गांधी के आरोपों का किया समर्थन
राहुल गांधी वोट चोरी को लेकर लगातार चुनाव आयोग को घेरने का काम रहे हैं। इस मुहिम में इंडिया गठबंधन के बाकी दल तो राहुल का समर्थन कर ही रहे हैं लेकिन अब दो ऐसी पार्टियों ने राहुल के इन आरोपों का समर्थन किया है जो इंडिया गठबंधन में शामिल ही नहीं है।;
इंडिया को मिला 2 नई पार्टियों का साथ, गोवा फॉरवर्ड पार्टी और बीजद ने राहुल के आरोपों का किया समर्थन
नई दिल्ली। राहुल गांधी वोट चोरी को लेकर लगातार चुनाव आयोग को घेरने का काम रहे हैं। इस मुहिम में इंडिया गठबंधन के बाकी दल तो राहुल का समर्थन कर ही रहे हैं लेकिन अब दो ऐसी पार्टियों ने राहुल के इन आरोपों का समर्थन किया है जो इंडिया गठबंधन में शामिल ही नहीं है।
राहुल गांधी की वोट चोरी को लेकर जारी मुहिम को इंडिया गठबंधन से बाहर भी अब समर्थन मिलने लगा है। एनडीए की पुरानी सहयोगी और ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजेडी यानी बीजू जनता दल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रसन्ना आचार्य ने हाल ही में चुनाव आयोग पर राहुल गांधी के उठाए गए सवालों को बहुत गंभीर बताया है। आचार्य ने कहा कि राहुल गांधी ने जो मुद्दे उठाए हैं, वो बहुत गंभीर हैं और इन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। चुनाव आयोग राजनीतिक पार्टी की तरह जवाब देगा, तो ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण होगा।
इसके साथ ही गोवा फॉरवर्ड पार्टी के प्रमुख विजय सरदेसाई ने भी बड़ा बयान दे दिया है। उनका कहना है-राहुल गांधी के नेतृत्व में सभी विपक्षी पार्टियों को एक होकर वोट चोरी के खिलाफ सड़कों पर उतरकर एक बड़ा आंदोलन खड़ा करना पड़ेगा।
इन दोनों बयानों से पता चलता है कि इंडिया गठबंधन से बीजेपी की नीतियों और चुनाव आयोग पर उठाए जा रहे सवालों पर राहुल गांधी के साथ खड़ी है। ये इस बात को भी दिखाता है कि भले ही बीजू जनता दल (BJD) औपचारिक रूप से इंडिया गठबंधन का हिस्सा न हो, लेकिन कुछ मुद्दों पर उसके और विपक्षी दलों के बीच सहमति बन रही है। अब बीजेडी के इस कदम से कहीं न कहीं चुनाव आयोग और बीजेपी की टेंशन बढने वाली है।