राहुल ने यात्रा के दौरान उमड़े जनसैलाब की वीडियो एक्स पर शेयर कर मोदी और नीतीश सरकार को दी चेतावनी
बिहार में वोटर अधिकार यात्रा को भारी जनसमर्थन मिल रहा है। महागठबंधन के कार्यकर्ताओं के अलावा बड़ी संख्या में आम जनता इस यात्रा में जुट रही है, जो मोदी सरकार और नीतीश सरकार दोनों के लिए चेतावनी है;
By : Deshbandhu Desk
Update: 2025-08-22 13:25 GMT
बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान उमड़ा जनसैलाब , राहुल ने एक्स पर शेयर की वीडियो
पटना- बिहार में वोटर अधिकार यात्रा को भारी जनसमर्थन मिल रहा है। महागठबंधन के कार्यकर्ताओं के अलावा बड़ी संख्या में आम जनता इस यात्रा में जुट रही है, जो मोदी सरकार और नीतीश सरकार दोनों के लिए चेतावनी है।
राहुल गांधी ने यात्रा का एक ऐसा ही वीडियो जारी करते हुए लिखा है
वोट चोर सरकार देख लो -
ये गुस्सा है बेरोज़गारी और महंगाई के खिलाफ़
ये आक्रोश है 2 दशक की गरीबी और पलायन के विरुद्ध
ये क्रांति है मताधिकार चोरी के खिलाफ़
ये जनांदोलन है - जनता जाग गई है और समझ चुकी है, चोरी से बनी सरकार जनता की नहीं होती।'