राहुल सिन्हा ने की पीएम मोदी की सराहना, कहा- देश को मिला जिम्मेदार जनसेवी प्रधानमंत्री

भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान पर की सराहना की, जिसमें उन्‍होंने कहा कि वे दिल्‍ली में हुई घटना की जांच में जुटी सभी एजेंसियों के सभी महत्वपूर्ण लोगों के साथ संपर्क में हैं;

Update: 2025-11-12 02:20 GMT

दिल्ली विस्फोट पर राहुल सिन्हा का बयान: मोदी देंगे करारा जवाब

  • एनडीए की जीत तय, बिहार में विकास की राह पर अग्रसर राज्य: राहुल सिन्हा
  • दिल्ली धमाके पर सियासी बयानबाज़ी: राहुल सिन्हा ने मोदी को सराहा, शशि पांजा ने उठाए सवाल
  • राहुल सिन्हा बोले– मोदी हर संकट में देश के साथ, विपक्ष ने उठाए सुरक्षा पर सवाल

नई दिल्‍ली। भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान पर की सराहना की, जिसमें उन्‍होंने कहा कि वे दिल्‍ली में हुई घटना की जांच में जुटी सभी एजेंसियों के सभी महत्वपूर्ण लोगों के साथ संपर्क में हैं। हमारी एजेंसियां इस षड्यंत्र की तह तक जाएंगी। इसके पीछे के षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।

भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने प्रधानमंत्री की सराहना करते हुए कहा कि देश को उनसे अधिक जनसेवी और जिम्मेदार प्रधानमंत्री पहले कभी नहीं मिला।

राहुल सिन्हा ने कहा कि पीएम मोदी अपनी जिम्मेदारी भली-भांति जानते हैं। जनता के सुख-दुख में वह हमेशा शामिल रहते हैं। हमें पूरा विश्वास है कि जिस तरह पहलगाम हमले के बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए पाकिस्तान को करारा जवाब दिया गया था, उसी तरह दिल्ली विस्फोट का भी मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।”

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण को लेकर भाजपा नेता ने दावा किया कि एनडीए की सरकार बनना तय है। उन्होंने कहा, “वर्तमान एनडीए सरकार ने प्रदेश का सर्वांगीण विकास किया है। बिहार का जंगलराज खत्म हुआ, कानून व्यवस्था में सुधार आया, और प्रदेश भयमुक्त हुआ है। पहले बिहार आतंकियों की शरणस्थली बन गया था, लेकिन अब राज्य विकास के मार्ग पर अग्रसर है। जनता अब किसी के बहकावे में आने वाली नहीं है और एनडीए को भारी बहुमत से विजयी बनाएगी।”

वहीं, पश्चिम बंगाल में मंत्री शशि पांजा ने दिल्‍ली विस्‍फोट पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्‍होंने कहा कि 2014 से भाजपा शासन के दौरान हुए सभी विस्फोटों और हमलों का क्या हुआ, जिनमें सीमा पार आतंकवाद और सैन्यकर्मियों व निर्दोष नागरिकों पर हमले शामिल हैं? मामला अभी तक सुलझा नहीं है। हम अभी भी ऐसे हमलों को रोकने में असमर्थ क्यों हैं? ये घटनाएं क्यों होती रहती हैं, जबकि हमें बाद में पोस्टमार्टम करना पड़ता है?

मंत्री शशि पांजा ने कहा कि आंतरिक सुरक्षा ऐसी कोई चीज नहीं है जिसे दूर से प्रबंधित किया जा सके। आंतरिक सुरक्षा के मामलों को वर्चुअल मीडिया या ऑनलाइन आदान-प्रदान के माध्यम से नियंत्रित नहीं किया जा सकता। प्रधानमंत्री मोदी को जमीनी स्तर पर मौजूद रहना चाहिए। देश यही अपेक्षा करता है।

Tags:    

Similar News