जीतन राम मांझी और चिराग पासवान के बयान पर बचते नजर आए मंत्री रत्नेश सदा

बिहार में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव का वक्त नज़दीक आ रहा है। वैसे-वैसे चुनावी सरगर्मियां बढ़ती जा रहा है। वहीं एक ओर बिहार सरकार में मध्य निषेध मंत्री रत्नेश सादा ने कहा कि चिराग पासवान और जीतन राम मांझी जो बोल रहे हैं दोनों में तथ्य है और दोनों का आपसी मामला है इसमें हम कुछ नहीं कह सकते हैं इसमें एनडीए के गठबंधन पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है;

By :  Deshbandhu
Update: 2025-07-03 11:42 GMT

पटना। बिहार में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव का वक्त नज़दीक आ रहा है। वैसे-वैसे चुनावी सरगर्मियां बढ़ती जा रहा है। वहीं एक ओर बिहार सरकार में मध्य निषेध मंत्री रत्नेश सादा ने कहा कि चिराग पासवान और जीतन राम मांझी जो बोल रहे हैं दोनों में तथ्य है और दोनों का आपसी मामला है इसमें हम कुछ नहीं कह सकते हैं इसमें एनडीए के गठबंधन पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है।

उर्मिला ठाकुर के बयान पर रत्नेश सदा ने कहा भगवान शिव को किसी का लालच नहीं था वह सबके लिए है लेकिन लालू प्रसाद यादव केवल अपने परिवार के बारे में सोचते हैं कि उनका बेटा कैसे मुख्यमंत्री बन जाए, कैसे धन इकट्ठा करें, अपने परिवार के लिए चारा घोटाला में नाम उनका आया, चारा घोटाला किया किसके लिए, परिवार के लिए ही किया ! दूसरे के जमीन हड़प कर करने वाला कैसे भगवान शिव हो सकता है।

मुकेश सैनी ने कहा था कि जदयू चुनाव के बाद खत्म हो जाएगी इस पर रत्नेश सादा ने कहा कि अभी मुकेश सैनी को बहुत कुछ सीखना है राजनीति में नहीं तो हमसे आकर सीखें राजनीति में क्या होता है नहीं तो वह खुद खत्म हो जाएंगे। कभी कहते है कि तेजस्वी ने हमको बेइज्जत कर दिया , कभी कहते है कि बीजेपी हमको बेइज्जत कर रहीं है, जब इतना ही है तो अपने पैर पर क्यों नहीं खड़े होते है।

विपक्ष के लोग कहते थे कि नीतीश कुमार का लोकसभा में इकबाल खत्म हो गया। लेकिन नीतीश कुमार एक विचार हैं और नीतीश कुमार का विचार कभी खत्म नहीं हो सकता है विपक्ष लोकसभा में कैसे समाप्त हो गई सब ने देखा।

Full View

Tags:    

Similar News