लद्दाख के लोगों की समस्याएं सुनें और मांगों पर विचार करें; उनको हल करना सरकार की जिम्मेदारी : जयराम रमेश

कांग्रेस ने कहा है कि लद्दाख देश के लिए सांस्कृतिक आर्थिक, पारिस्थितिकी और सामरिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है और वहां के लोग गौरवान्वित भारतीय हैं इसलिए उनकी समस्याओं का बातचीत की जरिए समाधान करना जरूरी है;

Update: 2025-09-26 07:22 GMT

लद्दाख के लोगों की समस्याओं का निदान सरकार की जिम्मेदारी : जयराम रमेश

नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि लद्दाख देश के लिए सांस्कृतिक आर्थिक, पारिस्थितिकी और सामरिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है और वहां के लोग गौरवान्वित भारतीय हैं इसलिए उनकी समस्याओं का बातचीत की जरिए समाधान करना जरूरी है।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने लद्दाख में हो रहे है आंदोलन पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि लद्दाख के लोगों की समस्याएं सुनी जानी चाहिए और उनकी जायज मांगों पर सकारात्मक रूप से विचार करना सरकार की जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा कि छह साल पहले लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया था और तब वहां के लोगों को अपने विकास को लेकर बड़ी उम्मीदें थीं लेकिन केंद्र शासित प्रदेश बनने की बाद जिस तरह का शासन वहां के लोगों ने देखा उससे उन्हें भारी निराशा हुई और और उनका एक तरह से इन सब स्थितियों को देखते हुए मोहभंग हो गया।

जयराम रमेश ने लद्दाख के लोगों का संकट बताते हुए कहा "उनकी ज़मीन और रोज़गार के अधिकार गंभीर ख़तरे में हैं क्योंकि स्थानीय प्रशासन और निर्वाचित निकायों पर उपराज्यपाल और नौकरशाही का कब्ज़ा हो गया है। संविधान की छठी अनुसूची के तहत सुरक्षा और निर्वाचित विधायिका की उनकी जायज़ माँगों पर सिर्फ़ बैठकें ही होती रही हैं। वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन द्वारा यथास्थिति को एकतरफ़ा रद्द करने और प्रधानमंत्री द्वारा 19 जून, 2020 को चीन को क्लीन चिट दिए जाने से भारी अनिश्चितता पैदा हो गई है।"

कांग्रेस नेता ने कहा कि लद्दाख भारत के लिए सांस्कृतिक, आर्थिक, पारिस्थितिक और सामरिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। लद्दाख के लोग हमेशा से ही अपने सामाजिक मूल्यों और अपनी विरासत से गौरवान्वित भारतीय रहे हैं। कांग्रेस नेता ने उम्मीद जताई की लद्दाख के लोगों की पीड़ा और वेदना भारत सरकार की अंतरात्मा को जगाएगी और बातचीत के जरिये सिर्फ उनकी समस्याओं का समाधान ही नहीं करेगी बल्कि उनकी जायज़ आकांक्षाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए कदम भी उठाएगी।

Full View

Tags:    

Similar News