दिल्ली में अतिक्रमण पर सियासत तेज, आप कार्यालय के बाहर बने तीन शेड कमरों पर भाजपा ने उठाए सवाल

दिल्ली में अतिक्रमण का मुद्दा इतना सियासी रंग लेने लगा है कि अब तमाम पार्टियां एक दूसरे के पार्टी मुख्यालय, घरों तक पर हमला बोलने लगे हैं;

Update: 2022-04-24 01:09 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली में अतिक्रमण का मुद्दा इतना सियासी रंग लेने लगा है कि अब तमाम पार्टियां एक दूसरे के पार्टी मुख्यालय, घरों तक पर हमला बोलने लगे हैं। दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने शनिवार को आम आदमी पार्टी कार्यालय के ठीक बाहर सड़क पर बनाये गये दो टीन शेड कमरों का मामला उठाया है। इस मसले को उठाते हुए उन्होंने कहा कि, अब समझ आता है कि 'आप' के नेता अतिक्रमण पर कार्रवाई का इतना विरोध क्यों करते हैं।

उन्होंने सीएम केजरीवाल से जवाब पूछा कि, वह बतायें की पार्टी ने सरकारी भूमी पर यह कब्जा कब और कैसे किया ? और वह तुरंत पी डब्लू डी विभाग को इस अवैध कब्जे को तोड़ने का आदेश दे।

दरअसल जहांगीरपुरी में अतिक्रमण पर बुल्डोजर चलने के बाद दिल्ली के विभिन्न जगहों पर अतिक्रमण को हटाए जाने की बात कही जा रही है, वहीं आप बीजेपी पर तमाम तरह के आरोप भी लगा रही है।

भाजपा प्रवक्ता ने आगे कहा है कि, गत कुछ दिनों से बांग्लादेशियों के द्वारा सरकारी भूमी पर अतिक्रमण पर निगम कार्रवाई के खिलाफ 'आप' के अभियान को देख दिल्ली की जनता स्तब्ध है। हम भी यह नही समझ पा रहे थे की खुद मुख्यमंत्री और पार्टी प्रवक्ता तक क्यों इतना बौखला रहे हैं, पर पार्टी कार्यालय के ठीक बाहर एक अतिक्रमण का मामला सामने आने से समझ आ गया है कि यह पार्टी सरकारी भूमी पर अतिक्रमण के समर्थन में क्यों है।

Full View

Tags:    

Similar News