कश्मीर पर सोच समझ कर टिप्पणी करे नेता : नायडू

उपराष्ट्रपति वैंकया नायडू ने गुरुवार को सभी राजनितिक दल के नेताओं से जम्मू-कश्मीर को लेकर ऐसी टिप्पणी नहीं करने का आग्रह किया जिससे राष्ट्र की एकता प्रभावित हो और पड़ाेसी देश इसका फायदा उठाए;

Update: 2019-11-01 00:45 GMT

हैदराबाद। उपराष्ट्रपति वैंकया नायडू ने गुरुवार को सभी राजनितिक दल के नेताओं से जम्मू-कश्मीर को लेकर ऐसी टिप्पणी नहीं करने का आग्रह किया जिससे राष्ट्र की एकता प्रभावित हो और पड़ाेसी देश इसका फायदा उठाए।

श्री नायडू ने यहां एमसीआर एचआरडी संस्थान में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस पर अपने संबोधन में कहा कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी करने उद्देश्य राज्य के लोगों को सशक्त करना और कानून का विस्तार करना है।

उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी करना एक प्रशासनिक बदलाव है तथा देश के लोग इस निर्णय से खुश हैं। सरदार वल्लभभाई को भारत का एकीकरण करने वाला बताते हुए उन्होंने कहा कि ‘एकता और अधिक एकता’ उनका नारा था।

उपराष्ट्रपति ने कहा कि प्रत्येक भारतीय को देश की एकता, अखंडता, सुरक्षा, सुरक्षा और संप्रभुता की रक्षा करने का पुरजोर प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार का यह निर्णय लौह पुरुष को सम्मानित करने का सबसे अच्छा तरीका था।

उन्होंने देश को एकजुट करने के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल जैसे अन्य नेताओं द्वारा किए गए उनके प्रयासों और बलिदान से युवाओं को अवगत कराने के लिए जोर दिया।

Full View

Tags:    

Similar News