वरिष्ठ पत्रकार ललित सुरजन के निधन पर राजनेताओं ने दी श्रद्धांजलि

 देशबन्धु पत्र समूह के प्रधान संपादक और देश के वरिष्ठ पत्रकार ललित सुरजन जी के दुनिया से जाने के बाद आज भारत में पत्रकारिता की सिर्फ एक शमा ही नहीं बुझी, बल्कि एक पूरा सूरज ही डूब गया है;

Update: 2020-12-03 14:15 GMT

नई दिल्ली।  देशबन्धु पत्र समूह के प्रधान संपादक और देश के वरिष्ठ पत्रकार ललित सुरजन जी के दुनिया से जाने के बाद आज भारत में पत्रकारिता की सिर्फ एक शमा ही नहीं बुझी, बल्कि एक पूरा सूरज ही डूब गया है। जिसने हमेशा लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को मजबूत करने से लेकर समाजिक सरोकार के लिए सराहनीय काम किया, उस दिग्गज को आज पूरा देश याद कर रहा है। करीब 6 दशकों तक पत्रकारिता के मूल्यों की नुमाइंदगी करने वाले ललित सुरजन शिक्षाविद, लेखक, शांतिकर्मी और सामाजिक कार्यकर्ता भी थे।  1961 में जबलपुर से प्रशिक्षु पत्रकार के रूप में अपना पत्रकार जीवन शुरू करने वाले ललित सुरजन के निधन पर राजनेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि वे राजनीति पर पैनी नज़र रखते थे और लोकतंत्र में उनकी गहरी आस्था थी। नेहरू जी के प्रति उनकी अगाध श्रद्धा मुझे बहुत प्रेरित करती थी।उनके नेतृत्व में देशबंधु ने दर्जनों ऐसे पत्रकार दिए हैं, जिन पर छत्तीसगढ़ और मप्र दोनों को गर्व हो सकता है।

वरिष्ठ पत्रकार और देशबंधु पत्र समूह के मुख्य संपादक श्री ललित सुरजन जी के निधन पर समूचे प्रदेश और देश के विभिन्न हिस्सों में शोक व्याप्त है।

उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा, जिसके निर्देश प्रशासन को दिए गये हैं।

— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 3, 2020

प्रगतिशील विचारक, लेखक, कवि और पत्रकार ललित सुरजन जी के निधन की सूचना ने स्तब्ध कर दिया है। आज छत्तीसगढ़ ने अपना एक सपूत खो दिया।

सांप्रदायिकता और कूपमंडूकता के ख़िलाफ़ देशबंधु के माध्यम से जो लौ मायाराम सुरजन जी ने जलाई थी, उसे ललित भैया ने बखूबी आगे बढ़ाया। pic.twitter.com/wh5OWtc02W

— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 2, 2020
 

सीएम बघेल के साथ राज्यपाल अनसुइया उइके ने कहा कि "पत्रकारिता के क्षेत्र में ललित सुरजन जी के योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। मैं ईश्वर से प्रार्थना करतr हूं कि दिवंगत आत्मा को शांति और परिजनों को संबल प्रदान करें।"

वरिष्ठ पत्रकार व देशबंधु पत्र के प्रधान सम्पादक श्री @LalitSurjan जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ।
पत्रकारिता के क्षेत्र में श्री सुरजन जी के योगदान को सदैव याद किया जाएगा।
मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ कि दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिजनों को संबल प्रदान करें। pic.twitter.com/xnYxhzwIFL

— Governor Chhattisgarh (@GovernorCG) December 2, 2020

इनके साथ-साथ स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि "ललित सुरजन को हमेशा छत्तीसगढ़ में ऐसी पत्रकारिता के लिए याद किया जाएगा जो उदारवादी प्रगतिशील मूल्यों से जुड़ी थी। पत्रकारिता में उनका उत्तम योगदान हमेशा हमारी स्मृति में रहेगा।"

श्री ललित सुरजन जी को हमेशा छत्तीसगढ़ में ऐसी पत्रकारिता की अगुवाई के लिए याद किया जाएगा जो उदारवादी प्रगतिशील मूल्यों से जुड़ी थी। राज्य में पत्रकारिता में उनका उत्तम योगदान हमेशा हमारी स्मृति में रहेगा।

— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) December 2, 2020

वरिष्ठ पत्रकार व देशबंधु पत्र के मुख्य सम्पादक श्री ललित सुरजन जी के निधन के समाचार से शोकाकुल हूँ।

उनके परिवार और प्रियजनों को मेरी संवेदनाएं। मैं प्रार्थना करता हूँ कि ईश्वर सभी को इस दुख के समय में शक्ति दें और दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करें।

— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) December 2, 2020

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी ललित सुरजन के अतुल्य योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने एक पोस्ट में लिखा कि ललित सुजरन के निधन से देश की जन पक्षधर पत्रकारिता में एक भारी शून्य पैदा हो गया है। राहुल गांधी के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने भी वरिष्ठ पत्रकार को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कहा कि ललित सुरजन का जाना छत्तीसगढ़ और देश की पत्रकारिता के लिए अपूरणीय क्षति है। 

वरिष्ठ पत्रकार ललित सुरजन के दुनिया से अलविदा कहने के बाद पत्रकारिता जगत से लेकर राजनीति में शोक की लहर है। उनके यूं चले जाने से हर कोई स्तब्ध है। 

Tags:    

Similar News